SSC GD Vacancy 2026: Notification Out, Exam Pattern, Eligibility, Syllabus & How to Apply

SSC GD Vacancy 2026: क्या आप कक्षा 10वीं पास है और आप सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कांस्टेबल (GD) के रिक्त 25487 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसमें कि उम्मीदवार 01 दिसंबर 2025 से लेकर 31 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन कर पाएंगे।

यदि आप SSC GD Vacancy 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है जिससे कि आप बहुत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

SSC GD Vacancy 2026 : Overviews

नीचे तालिका में SSC GD Vacancy 2026 की पूरी हाइलाइट्स दी गई हैं:

Name of the CommissionStaff Selection Commission (SSC)
Recruitment NameConstable (GD) in CAPFs, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2026
Name of ArticleSSC GD Vacancy 2026
Type of ArticleLatest Job
Who Can Apply?All India Applicants Can Apply
Post NameConstable (GD)
No. of Vacancies25,487 Vacancies
Mode of ApplicationOnline
Application Starts01 December 2025
Last Date to Apply31 December 2025 (11:00 PM)
Official Websitehttps://ssc.gov.in/
ssc gd vacancy 2026 notification

SSC GD Vacancy 2026 – पदों का विवरण

SSC ने विभिन्न बलों के लिए 25,487 रिक्तियों की घोषणा की है। इनमें पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

मुख्य बल:

  • BSF (Border Security Force)
  • CRPF (Central Reserve Police Force)
  • CISF (Central Industrial Security Force)
  • ITBP (Indo-Tibetan Border Police)
  • SSB (Sashastra Seema Bal)
  • Assam Rifles
  • NIA (National Investigation Agency)
  • SSF (Secretariat Security Force)

Eligibility for SSC GD Vacancy 2026

यदि आप SSC GD Vacancy 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आप नीचे दी हुई सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • आवेदक भारत का मूल नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से कक्षा 10वीं पास की हो।

Age Relaxation 

Category Age Relaxation 
SC/ ST5 Years
OBC3 Years
Ex-Servicemen3 Years
Children and dependents of victimskilled in the 1984 riots (Unreserved/EWS)5 Years
Children and dependents of victimskilled in the 1984 riots (OBC) 8 Years
Children and dependents of victimskilled in the 1984 riots (SC/ ST) 10 Years

Important Dates of SSC Vacancy GD 2026

EventsDates
Publication of Official Notification01st December, 2025
Online Application Strarts From01st December, 2025
Last Date of Online Application31st December, 2025 Till 11.00 PM
Last date and time for making Online Fee Payment01st January, 2026 Till 11.00 PM
Dates of ‘Window for Online Application Form
Correction’ including online payment of correction
charges
08th January, 2026 To 10th Janaury, 2026 Till 11.00 PM
Exam City Intimation Slip Will Release OnAnnounced Soon
Admit Card Will Release OnAnnounced Soon
Tentative Schedule of Computer Based ExaminationFeb- April, 2026

SSC GD Vacancy 2026 Application Fees

Category of ApplicantsApplication Fees
Women candidates and candidates belonging to Scheduled Castes (SC), Scheduled
Tribes (ST) and Ex-Servicemen (ESM)
NIL
All Other Category Applicants₹100/- (Rupees One Hundred Only)

SSC GD 2026 Salary

पद का नामवेतनमान
Constable (GD) ( Various Forces )Pay Level – 3 (₹21,700/- to ₹ 69,100/-) for all the posts

Vacancy Details of SSC GD 2026

Vacancies For Male Applicants In Various Forces
Name of the ForceNo of Vacancies
BSF524
CISF13,135
CRPF5,366
SSB1,764
ITBP1,099
AR1,556
SSF23
Total No of Vacancies23,467 Vacancies
Vacancies For Female Applicants In Various Forces
Name of the ForceNo of Vacancies
BSF92
CISF1,460
CRPF124
SSB0
ITBP194
AR150
SSF0
Total No of Vacancies2,020 Vacancies
Grand Total No of Vacancies25,487 Vacancies

Documents for SSC GD Vacancy 2026

यहां पर हम, आपको मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन के लिए मांगे जाने वाले दस्तावेजों की सूची के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पता
  • जाति प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट 
  • हस्ताक्षर 
  • ई मेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर आदि।

इस प्रकार, उपरोक्त सभी दस्तावेजों को आपको पहले से तैयार करके रखना होगा ताकि आप आसानी से भर्ती मे अप्लाई करके नौकरी प्राप्त कर सकें।

SSC GD Vacancy 2026 Selection Process

यहां पर हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से चयन प्रक्रिया / सेलेक्शन प्रोसेस के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • लिखित परीक्षा (Computer Based Exam),
  • फिजिकल टेस्ट (PET/PST),
  • मेडिकल टेस्ट (Medical Examination) और
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) आदि।

इस प्रकार, उपरोक्त सभी पात्रताओं को पूरा करने वाले सभी अभ्यर्थियो की अन्तिम रुप से नियुक्ति व भर्ती की जाएगी और इसीलिए आपको चयन प्रक्रिया की तैयारी को शुरु कर देना चाहिए।

SSC GD Vacancy 2026 Exam Pattern

यहां पर हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से एसएसजी जीडी एग्जाम प्रोफाईल 2026 के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • परीक्षा कंप्यूटर पर होगी (CBE),
  • कुल प्रश्न: 80 (हर प्रश्न 2 नंबर का होगा),
  • कुल समय: 60 मिनट (1 घंटा) और
  • निगेटिव मार्किंग: 0.25 मार्क्स (हर गलत जवाब पर) आदि।

इस प्रकार हमने, आपको विस्तार से एग्जाम प्रोफाइल के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से भर्ती परीक्षा की पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

विषयप्रश्नअंक
जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग2040
सामान्य ज्ञान एवं जीके2040
गणित2040
हिंदी/अंग्रेजी2040
कुल80160

Physical Standards (PET/PST) Required For SSC GD 2026

Type of StandardsDetails
दौड़ (Running)पुरुष (Male): 5 किलोमीटर (24 मिनट में)।महिला (Female): 1.6 किलोमीटर (8.5 मिनट में)।
(लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए नियम अलग हैं)
ऊंचाई (Height)पुरुष: 170 सेमीमहिला: 157 सेमी
(ST कैटेगरी और पहाड़ी क्षेत्रों के उम्मीदवारों को ऊंचाई में छूट मिलती है)
सीना (Chest – केवल पुरुषों के लिए)बिना फुलाए: 80 सेमीफुलाव: कम से कम 5 सेमी।

How To Online Apply for SSC GD Vacancy 2026

सभी योग्य आवेदक व उम्मीदवार जो कि, SSC GD Vacancy 2026 मे अप्लाई करना चाहते है उन्हें कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैें –

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाए।
  • होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको Login & Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
ssc gd vacancy 2026
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें कि आपको New User? Register Here के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके समाने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें कि आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भरने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन डीटेल्स को प्राप्त कर लेना होगा।
  • अब आपको प्राप्त लॉगिन डिटेल्स की सहायता से लॉगिन कर लेना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने Application Form खुलकर आ जाएगा जिसमें कि आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भर देना होगा।
  • जानकारी भरने के बाद आपको इसमें मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा।
  • दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान कर देना होगा
  • अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एप्लीकेशन स्लिप को डाउनलोड करके उसका एक प्रिंटआउट निकाल लेना होगा।

Important Link

Online ApplyOfficial Website
Latest JobsOfficial Notification
WhatsAppTelegram

Conclusion

SSC GD Vacancy 2026 उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है जो केंद्रीय सुरक्षा बलों में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। 25,487 पदों के साथ यह भर्ती इस साल की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक है। इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले फॉर्म भरना न भूलें।
तैयारी करने वाले छात्रों को सलाह है कि अभी से पाठ्यक्रम, पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र और फिजिकल ट्रेनिंग पर ध्यान दें, ताकि चयन प्रक्रिया में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

FAQs – SSC GD Vacancy 2026

SSC GD 2026 का नोटिफिकेशन कब जारी हुआ?

SSC GD 2026 का नोटिफिकेशन 1 दिसंबर 2025 को ही जारी किया जा चुका है।

2. SSC GD New Vacancy 2026 में कुल कितनी रिक्तियां हैं?

कुल 25,487 पदों पर भर्ती की जाएगी।

3. SSC GD 2026 के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है।

4. SSC GD 2026 फॉर्म की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 रात 11 बजे तक है।

5. SSC GD 2026 के लिए आयु सीमा क्या है?

उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए (आरक्षण अनुसार छूट अलग से)।

6. क्या महिलाएं SSC GD 2026 में आवेदन कर सकती हैं?

हाँ, महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं।

7. फिजिकल टेस्ट में क्या-क्या होता है?

दौड़, हाइट, चेस्ट माप और मेडिकल परीक्षण शामिल होते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top